
बालाघाट जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण जनपद पंचायत लांजी के दहेगांव से सिंगोला मार्ग पर बाढ़ का निरक्षण किया जा कर परसोड़ी,कुलपा दहेगांव के निचले इलाको में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर सीईओ जिला पंचायत ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव एवं आपदा प्रबंधन की स्थिति का रात में लांजी के उमरी ग्राम पहुचकर जायजा लिया एसडीएम लांजी एसडीओपी पुलिस तहसीलदार सीईओ जनपद पंचायत टी आई लांजी एवं संबंधित अधिकारियों तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव एवं आबदा प्रबंधन के लिए किए गए कार्य की सराहना की लांजी तहसील के ग्राम उमरी के शंकरटोला से 150 लोगों को रेसक्यू कर निकाला गया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है और उनके भोजन, स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की गई सीईओ जिला पंचायत के भ्रमण के दौरान जनपद सदस्य श्री महेंद्र पटेल,श्री भुवन कबिरे सचिव संघ अध्यक्ष, उकराम भगत सचिव संघ उपाध्यक्ष, रोजगार सहायक बोलेगाव,दहेगाँव उपस्थित रहे



