एंकर – बालाघाट जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से श्रीमती मधु शुक्ला को उनके जन हितैषी कार्यों, बेदाग छवि और महिला सशक्तिकरण की अवधारणा को सफल बनाने का संकल्प लेकर चलने के परिणामस्वरूप अपार जन समथन मिल रहा है
वॉयसओवर – खैरलांजी जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष रही श्रीमती मधु शुक्ला अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 का कायाकल्प करने की मंशा से एक बार फिर जनता के दरबार पहुंची हैं । दिन हो या रात, जन जन तक अपनी भावनाएं पहुंचाने में लगी हुई है। कहीं रैलियां तो कहीं आम सभा को सम्बोधित करते हुए अपनी जीत की राह आसान बना रही हैं । उनकी रैलियों और आमसभा में उमड़ रही भीड़ इसकी प्रत्यक्ष गवाह है । श्रीमती मधु शुक्ला लोगों को महिला सशक्तीकरण और क्षेत्र विकास की योहनाओं परिचय देते हुए बताती हैं कि राजनैतिक स्वार्थ के चलते जुछ लोग आरक्षण की वजह से अपनी पत्नियों को पंच और सरपंच का चुनाव लड़वाते हैं और जब वह सरपंच बन जाती हैं तो उनको चूल्हा चौके में झोंककर खुद सरपंची करते हैं । मैंने इसीलिए महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाई है ताकि महिलाएं न सिर्फ आर्थिक रूप सड़ अपितु राजैतिक रूप सड़ भी सक्षम बन सके ।
बाइट श्रीमती मधु शुक्ला (प्रत्याशी)




