
एंकर – पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है । नामांकन की प्रक्रियस अंतिम चरण में है । ऐसे में परसवाङा जनपद के ग्राम कुरेन्डा के ग्रामीणों ने अधूरे सङक निर्माण व नाली निर्माण मे बरती गई धांधली व अनियमितता किये जाने से आक्रोशित होकर “रोङ नही तो वोट नही” का बैनर पोस्टर लगाकर सांकेतिक रूप से चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है ।
वॉयसओवर – ग्रामीणों ने बताया कि बीते 8-9 माह से ग्राम कुरेण्डा मे तकरीबन 9 लाख रूपये की लागत से नाली और सङक का निर्माण किया जा रहा है । नाली निर्माण मे अनियमितता बरती गई वही अब तक यहाँ के सङक का निर्माण भी ग्राम पंचायत द्वारा पुर्ण नही किया गया है जबकि 8-9 माह पुर्व अक्तूबर- नवम्बर मे नाली और सङक निर्माण के लिये आवंटित राशी का आहरण कर लिया गया है ! जिससे आक्रोशित ग्रामीणो ने पहले रोङ फिर वोट देने की बात कहकर अपना विरोध ग्राम पंचायत कर्मचारियों के विरुद्ध प्रकट किया है ! ग्रामीणों का कहना है कि जब सङक व नाली निर्माण के लिये शासन की योजना अन्तर्गत 15 वे वित्त से आवंटित राशी का आहरण अक्टूबर-नवम्बर माह मे हो चुका है तो ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्वारा बीते 9 माह से सङक निर्माण क्यो नही किया गया है ! वही नाली निर्माण मे भी अनिमितता बरती गई है जिससे वार्ड के लोगो को जाने आने मे परेशानी हो रही है ! जिसे अब तक नही सुधारा जा सका है जिससे दुर्घटनाऐं हो रहीं हैं ।
ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पूर्व नियमानुसार साइनबोर्ड लगाये जाने चाहिये परन्तु अब तक किसी भी निर्माण मे ग्राम पंचायत द्वारा कोई साईन बोर्ड नही लगाये गये है जिससे लागत व निर्माण के संदर्भ मे कोई जानकारी किसी को नही हो पा रही है ! ऐसे में ग्राम पंचायत कुरेण्डा मे कार्यरत रोजगार सहायक व अन्य कर्मियों को हटाया जाए । वहीं ग्राम कुरेण्डा के सचिव रामेश्वर ब्रम्हे का कहना है कि निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था परन्तु मजदुर ना मिलने की वजह से व डीएससी बंद होने की वजह से भुगतान नही हो पा रहा है ।निर्माण कराया जायेगा ! मेरी ज्वाईनिंग के बाद दो लाख रूपये का आहरण किया गया है इसके पुर्व की जानकारी पुर्व सचिव द्वारा दी जायेगी !
बाइट – रामेश्वर ब्रम्हे (सचिव)
बाइट – महेश खरे (ग्रामीण)
बाइट – मनोज मिश्रा (ग्रामीण)
बाइट – हेमलता (ग्रामीण)
बाइट – सकुन बाई (ग्रामीण)



