Breaking ग्वालियर

भितरवार नहर में मिला 55 वर्षीय अधेड़ का शव, त्यौहार की खुशियां बदली मातम में

भितरवार — भितरवार हरसी रोड पर स्थित पटिया वाले आश्रम के पास नहर की पुलिया में आज सुबह वहां से निकल रहे लोगों को एक शव नहर में दिखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी , शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भितरवार पटिया वाले आश्रम के समीप हरसी नहर की पुलिया के पास आज सुबह करीब 8 बजे वहां से निकल रहे राहगीरों को एक डैड बॉडी नहर में दिखी जिसकी सूचना भितरवार पुलिस को दी गयी , सूचना मिलते ही भितरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला , शव की शिनाख्त ग्राम सिल्हा निवासी अमर सिंह बाथम पुत्र मंठा राम उम्र 55 वर्ष के रुप में हुई पुलिस को द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी और शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आयी जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया गया और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया ।

*त्यौहार की खुशियां बदली मातम में -*

आज रक्षाबंधन का त्योहार है और चारों तरफ खुशियां ही खुशियां है इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और यह पावन त्यौहार देश भरमें मनाया जाता है अमर सिंह के पुत्र ने बताया कि रात्रि साढ़े आठ बजे खाना खाने के बाद उसके पिता घूमने के लिए बस स्टैंड की तरफ निकल गए । और रात को लौटकर नहीं आये , रात को गांव में देखा तो नहीं मिले जब सुबह घटना की सूचना मिली तो सूचना मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई और त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गयी ।

भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर

Abhishek Agrawal