दतिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कलेक्टर श्री संजय कुमार के नेतृत्व में आज सुबह प्रातः 6:00 से अधिकारियों एवंकर्मचारियों तथा समाजसेवियों ने हाथों में झाड़ू थाम कर टाउन हॉल से सफाई कार्य शुरू किया। जो किला चौक पर गांधी पार्क के पाससमाप्त हुआ। गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कलेक्टर सहित अधिकारियों एवंसमाजसेवियों आदि ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर उनके सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा ली ।कलेक्टर ने इस मौके पर उपस्थित जनों को नगर को साफ सुथरा रखने नशा न करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव सहित अधिकारी एवं समाजसेवी तथा हास्य क्लब के पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे।




