ग्वालियर

नगदी रुपए व आभूषण चोरी का आरोप लगाते हुए मां ने बेटे के खिलाफ दिया थाने में आवेदन

भितरवार। भितरवार थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 मैं एक सनसनीखेज चोरी का मामला प्रकाश में आया है जिसमें नकदी रुपए एवं घर के अंदर रखे आभूषणों की चोरी का आरोप मां ने अपने बेटे पर लगाते हुए पुलिस को आवेदन सौंपा है जिस पर पुलिस जांच करने में जुट गई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाली राजश्री पत्नी ज्ञान सिंह जाटव पिछले कुछ दिनों से अपने मायके पिता के निधन होने पर बडोनी गई हुई थी। वही गमी के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार की शाम 5:00 बजे राजश्री का बड़ा बेटा आकाश अपनी पत्नी कविता और बच्चों सहित गया था और ताला लगा कर बाहर की मेन गेट की चाबी अपने छोटे भाई सूरज को दे गया था। साथ ही कमरे में रखी अलमारी की चाबी गमले के अंदर रख गया। इस दौरान रात्रि में ही उक्त युवक द्वारा घर के अंदर रखी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल निकालकर उसे गिरवी रखने का प्रयास सूरज द्वारा किया गया जिसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों ने आकाश को दी। जब बाइक को गिरवी रखने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ तो उसने पैसों की जरूरत के चलते कमरे के अंदर रखी अलमारी की चाबी खोज डाली और अलमारी के अंदर रखें 50 हजार की नगदी एक सोने का बेसर, सास बहू की अलग-अलग चांदी की करधनी, पायल और कमर चपेटा आदि उड़ा दिए। जब गमी कार्यक्रम से निवृत्त होकर बृहस्पतिवार की सुबह राज्यश्री अपने परिवार सहित वापस आई तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला साथ ही अंदर कमरे में सामान फैला हुआ और अलमारी खुली हुई देखकर सभी लोग हतप्रभ रह गए।इस दौरान राजश्री और आकाश के द्वारा जब सूरज की खोजबीन की गई तो उसका कोई पता नहीं चल सका जिसके चलते राजश्री ने पुलिस थाने पहुंचकरअपने छोटे बेटे सूरज पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए आवेदन सौंपा। पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर महिला के घर पहुंच कर मामले की तफ्तीश करते हुए सूरज की खोजबीन शुरू की।

 

भितरवार संवाददाता – कृष्णकांत शर्मा की खबर

Abhishek Agrawal