Breaking दतिया

कोरोना का नया वैरिएंट BA.2 फैल रहा है ग्वालियर चंबल संभाग में , फैलाव ज्यादा परंतु लक्षण सामान्य वायरल फीवर जैसे

कोरोना का नया वैरिएंट BA.2 फैल रहा है ग्वालियर चंबल संभाग में , फैलाव ज्यादा परंतु लक्षण सामान्य वायरल फीवर जैसे

– डॉ हेमंत जैन सहायक प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज दतिया ।

*उल्टी दस्त और बुखार के मरीज आ रहे हैं सामने*

दतिया –
अभी हाल में ग्वालियर से करीब 46 सैंपल , डीआरडीओ लैब भेजे गए थे जिनमे से 12 में कोरोना के BA.2 वैरिएंट की पुष्टि हुई है । यह वैरिएंट बहुत जल्दी फैलता है किंतु जानलेवा नहीं है । इस वैरिएंट के लक्षण – उल्टी ,दस्त होना, बदन दर्द , कमर दर्द, जुकाम ,खांसी और सांस लेने में तकलीफ होना और सिरदर्द हैं । कुछ मरीजों में न्यूमोनिया भी मिला है परंतु यह जानलेवा नहीं है । इस प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत जांच कराएं और स्वयं को अपने परिजनों से दूर कर लें खासकर उनसे जिन्होंने वैक्सीनशन नहीं करवाया है ।
इलाज भी जल्द से जल्द चालू करदें । दस्त और उल्टी होने पर ओआरएस का घोल पीते रहें । और विशेषज्ञ चिकित्सक से ही इलाज कराएं क्यों कि लापरवाही महंगी पड़ सकती है।
वैक्सीनशन जरूर कराएं।

sangam