Breaking दतिया

सब्जी लेने जा रहे बच्चे में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 32 एमडी 2322 के चालक ने पुराने पशु अस्पताल के पास मारी टक्कर

सब्जी लेने जा रहे बच्चे में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 32 एमडी 2322 के चालक ने पुराने पशु अस्पताल के पास मारी टक्कर


=======================
साइकिल का आगे का पहिया टूटा बच्चे ने नुकसान का हर्जाना मांगा तो मोटरसाइकिल चालक देने लगा गाली
=====================

दतिया में सब्जी लेने सब्जी मंडी जा रहे बच्चे में अज्ञात मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 32 एमडी 2322 के चालक ने पुराने पशु अस्पताल के पास बच्चे की साइकिल में मारी टक्कर जिसमें बच्चा तो सुरक्षित बचा लेकिन उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, लकी पता संजय कोरी उम्र 12 साल सुबह सब्जी लेने के लिए सब्जी मंडी जा रहा था तभी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 32 एमडी 2322 के चालक पुराने पशु अस्पताल के पास लकी की साइकिल में टक्कर मार दी जिससे लकी की साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई जब लकी ने मोटरसाइकिल चालक से क्षतिग्रस्त हुई साइकिल का हर्जाना मांगा तो मोटरसाइकिल चालक ने लकी को गाली देने लगा और अभद्रता के साथ व्यवहार करने लगा और वह मोटरसाइकिल लेकर चला गया, यह पूरी घटना होने के बाद लकी का पिता मीडिया से हुआ रूबरू और मीडिया को सुनाई अपनी आपबीती

sangam