Breaking ग्वालियर

कूलर के करंट से महिला हुई घायल,

भितरवार। भितरवार अनुभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम नजरपुर में रहने वाली 22 वर्षीय महिला फूलवती पत्नी राजकुमार बाथम को मंगलवार को सुबह लगभग 10 : 00 बजे उस समय करंट लग गया जब वह कूलर के ऊपर रखा प्रसाद का बर्तन उठा रही थी तभी करंट का झटका लगा जिससे वह नीचे गिर पड़ी और घायल हो गई । वहीं उक्त महिला के करंट खाकर एकदम धड़ाम से गिरने की आवाज आंगन में काम कर रही महिला के परिजनों ने सुनी तो वह भागे और कमरे में पहुंचे और कूलर के लगे हुए प्लग को बाहर निकाला साथ ही महिला को अन्य आस-पड़ोस के लोगों की मदद से निजी वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर राहुल गांधी ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में महिला को ग्वालियर रेफर कर दिया ।।

 

भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर

Abhishek Agrawal