Breaking ग्वालियर

संदिग्ध परिस्थितियों में  नहर की पुलिया के पास  मिला  युवक का शव

भितरवार —  अनुभाग भितरवार के अंतर्गत आने वाले बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मस्तूरा स्थित नहर की पुलिया के पास करीब  25 से 26 वर्ष के युवक का शव  भितरवार हरसी मार्ग पर जा रहे राह चलते युवक  को दिखा  तो  इसकी सूचना पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों को दी  ,  सूचना लगते ही गांव में सनसनी फैल गई वहीं ग्रामीण जन उक्त घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त युवक की पहचान बंटी जाटव पुत्र रामस्वरूप जाटव ग्राम खड़ौआ के रूप में की गई है हालांकि उक्त युवक की नहर में गिरने से मौत हुई है या कोई अन्य दुर्घटना में हुई  है इसके बारे में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा । मृतक के परिजनों के अनुसार जानकारी लेने पर बताया गया कि  मृतक युवक बाइक से अपनी ससुराल रिठौदन के लिए कहकर घर से निकला था  इसी दौरान यह घटना घटित हुई है  हालांकि ग्रामीण जनों द्वारा मौके पर युवक की बाइक और आधार कार्ड के आधार पर नाम और गांव की पुष्टि की गई है। मृतक के शव को थाना प्रभारी बेलगड़ा शिशिर तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार ले आये हैं और खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है

 

भितरवार संवाददाता कृष्णकांत शर्मा की खबर

Abhishek Agrawal