भितरवार – राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार गवालियर जिले की भितरवार जनपद पंचायत में पहले चरण के मतदान के चलते 25 जून को मतदान होना है । मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 जून को तेज बारिश और आंधी आने की संभावना हैं! इसी को ध्यान में रखते हुई भितरवार एसडीएम अश्विनी कुमार रावत ने चुनाव आयोग से स्ट्रांग रूम बदलने के लिए स्वीकृति मांगी .जिसकी अनुमति चुनाव आयोग द्वारा मिल गई हैं श्री रावत ने बताया आज से पहले स्ट्रांग रूम अनाज मंडी परिसर को बनाया गया था लेकिन बारिश के मौसम को देखते हुए अब स्ट्रांग रूम शासकीय महाविद्यालय को बनाया गया हैं! जहां से पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों को मतदान सामग्री यहीं से प्रदान की जाएगी साथ ही निर्वाचन के बाद यही भवन में सामग्री जमा की जाएगी ।

भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर



