
…………………………………………………..……………………….
मध्यप्रदेश। बीते तीन दिन में दूसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। ऐसे में महंगाई की मार आम आदमी की कमर तोड़ रही है। क्योंकि पेट्रोल डीजल के दाम अब लगातार बढ़ने की उम्मीद है। बीते पांच दिन में पेट्रोलियम पदार्थों में 3 से 3:30 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
पेट्रोल और डीजल के दामों में यह बढ़ोतरी पूरे देश में हुई है। वहीं, मध्यप्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश, में पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी आई है। इससे पहले 21 मार्च को लगभग साढे़ चार महीने के बाद पहली बार पेट्रोल डीजल के रेट बढ़े थे। इसके बाद 22 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े थे। वहीं अब आज तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में मध्यप्रदेश में अब पेट्रोल 110.52 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है और डीजल के दाम 93.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अगर बात करें पिछले रेट के तो मध्यप्रदेश में पहले पेट्रोल के दाम 107.90 ऐसे और डीजल के 91.49 पैसे था ,लगातार बढ़ती हुई पेट्रोल और डीजल के दामों से किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस समय किसानों की फसल कटने से लेकर घर तक लाने में डीजल पेट्रोल का बड़ा ही योगदान होता है वही यूक्रेन के युद्ध का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है लगातार पूरे भारत में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर किसानों को हो सकती है बड़ी समस्या




