भितरवार। नगर के वार्ड क्रमांक 1 घाटमपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह के भंडारा कार्यक्रम मे प्रसादी ग्रहण करके पैदल अपने घर आ रही महिला के गले में डले मंगलसूत्र को भितरवार डबरा मुख्य सड़क मार्ग स्थित गायत्री मंदिर के समीप एक युवक ने चैन स्नैचिंग करते हुए गले से छीन लिया। महिला की चीख पुकार सुनकर चैन स्नैचिंग कर मंगलसूत्र ले कर भाग रहे युवक को राहगीरों ने भागकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 स्नेह इंडियन गैस एजेंसी के सामने रहने वाली महिला राखी बाथम पत्नी अमर सिंह बाथम सोमवार की शाम घाटमपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह के भंडारे से प्रसादी ग्रहण करके अपनी छोटी बहन सुनीता बाथम के साथ अपने घर तकरीबन 8:30 बजे वापस आ रही थी तभी अज्ञात युवक ने घर से 100 मीटर की दूरी से पहले ही चैन स्नैचिंग करते हुए महिला के गले में पड़ा मंगलसूत्र छीन कर भागने लगा, जिस पर उक्त महिला की चीख पुकार सुनकर सड़क से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने जब महिला के द्वारा कहा गया कि मंगलसूत्र लेकर भाग रहे युवक की ओर इशारा किया और कहा कि मंगलसूत्र लेकर भाग खड़ा हुआ है।जिस पर राहगीरों ने भागकर उक्त युवक को दबोच लिया। हालांकि मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई इस दौरान युवक की तलाशी ली गई लेकिन जब तक युवक ने महिला के गले से छीना मंगलसूत्र गायब कर दिया। जिस पर पीड़ित महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे और घटना की पुलिस को सूचना दी वही मौके पर पहुंची पुलिस उक्त युवक को लेकर पुलिस थाने आई जहां उससे पूंछताछ की जा रही है।
इनका कहना है — रात्रि में करीब साढ़े 8 बजे महिला के मंगलसूत्र को एक युवक के द्वारा छीनकर भागने की सूचना पुलिस को मिली , सूचना मिलते ही हम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे , राहगीरों ने एक युवक को पकड़ा है युवक से मंगलसूत्र बरामद नहीं हुआ है पुलिस के द्वारा पूंछताछ की जा रही है और मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है ।
प्रशांत शर्मा थाना प्रभारी भितरवार
भितरवार संवाददाता कृष्णकांत शर्मा की खबर

भितरवार गायत्री मंदिर के पास की घटना




