बालाघाट

भाजपा जिलाध्यक्ष के गृह ग्राम में चुनाव का पूर्ण बहिष्कार, मनी डबल मामले से जोड़ कर देखा जा रहा मामला

एंकर-पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समरसता को मानने वाली पंचायतों को विशेष अनुदान देने की घोषणा की थी । कि जिन पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन होगा उनका विशेष ख्याल रखा जाएगा । सीएम की इसी मंशा को अमली जामा पहनाने में प्रदेह के आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे सबसे आगे निकल गए ।

वॉयसओवर – उनके गृह ग्राम बघोली में सरपंच और सभी पंच निर्विरोध चुन लिए गए वो भी सभी महिलाये । वही दूसरी ओर लांजी-किरनापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के गृह ग्राम बोलेगाव और उससे सटी ग्राम पंचायत सिरेगॉव में ग्रामीणों ने चुनाव के पूर्ण बहिष्कार की घोषणा कर सीएम की मंशा पर पानी फेर दिया है और इसका असर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में स्पष्ठ रूप से देखने को मिल सकता है !
आपको बता दे कि लांजी-किरनापुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के गृह ग्राम बोलेगाव तथा इससे लगी ग्राम पंचायत सिरेगॉव से सरपंच-उपसरपंच तथा पंच पद के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन जमा नही किया है ! हालांकि यहाँ के पूर्व सरपंच तथा मतदाता खुलकर इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नही है चुनाव नही लड़ने का कारण खेती बाड़ी का समय बता रहे है तो इसकी कोई और वजह बता कर चुनावी बहिष्कार को मनी डबल मामले से जुड़ा होने की बात से इंकार कर रहे हैं ! जबकि अंदरूनी तौर पर बोलेगाव और सिरेगांव में चुनाव के टोटल बहिष्कार का कारण मनी डबल मामले में पुलिस द्वारा बिना कोई शिकायत के की गई कार्यवाही माना जा रहा है ! यह भी अटकले है कि इसी तरह से यहाँ की 3 अन्य ग्राम पंचायतो से भी अपना नामांकन वापस लेने की चर्चाएं चल रही है! जिले की राजनीतिक गलियारों से लेकर चौक चौराहे तक यही चर्चा है कि ग्रामीणों ने इस चुनाव का बहिष्कार आखिर क्यों किया? इस मामले में जो खबरे सामने आ रही है उससे यही पता चला है कि उक्त ग्राम पंचायतो के मतदाता इस समय पिछले दिनों राशि डबल करने वाले सोमेंद्र कंकरायने ,हेमराज आमाडारे ,अजय तिड़के सहित 11 आरोपियों पर कार्यवाही की थी जो अभी भी जेल में है और उनकी जमानत नही हो पा रही है इसी से काफी नाराज है और बिना कुछ बोले यहाँ के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है ! इस पूरे मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने चुप्पी साध ली है ।

बाइट – रामचन्द बापुरे (ग्रामीण)

बाइट – राजकुमार बापुरे (पूर्व सरपंच)

बाइट – ओमप्रकाश बापुरे (ग्रामीण)

Abhishek Agrawal