
पैसा डबलिंग मामले में आरोपित बनाये गये है अजय तिड़के पिछले 21 दिनों से जेल में बंद है।
———————————————-
किरनापुर -थाना क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत किरनापुर की ग्राम पंचायत जामटीमेटा (छिंदीकुआ) निवासी अजय तिड़के को पैसा डबलिंग मामले में जेल में आरोपित बना कर पिछले 21 दिनों से रखा गया है। पंचायत चुनाव निर्वाचन के नामांकन के अंतिम दिन ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए नाम निर्देशन फॉर्म भरने अजय तिड़के सीधे जेल से अपने ग्रृह ग्राम पंचायत जामड़ीमेटा पहुंचे । प्रतीक्षा में ग्रामीणों की भारी संख्या ने अजय तिड़के को देखते ही जिंदाबाद के नारे लगाए । तो वहीं उन्होंने अजय तिड़के को अजय भैया आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं कि उत्साह पूर्वक नारे लगाए ।अजय तिड़के को देखते ही लोगो में जोश आ गया । लोगों में उत्साह देखकर मानो ऐसा लग रहा था कि अजय तिड़के विजयी होकर लोगो का बीच है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए जामड़ीमेंटा में केवल दो ही सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र जमा हुए हैं। जिसमें पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार पटले का एक फार्म और अजय तिड़के का एक फार्म। ऐसे दो ही नाम निर्देशन पत्र सरपंच पद के लिए अंतिम दिन जमा हुए। लोगों के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है कि अजय तिड़के ही सरपंच पद के लिए विजय हो सकते हैं।




