Breaking ग्वालियर दतिया

पंचायत चुनाव को लेकर देर रात एसपी अमन सिंह राठौड़ ने उनाव थाने का किया औचक निरीक्षण

दतिया। न्यूज,,

 

*पंचायत चुनाव को लेकर देर रात एसपी अमन सिंह राठौड़ ने उनाव थाने का किया औचक निरीक्षण*

पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश पर आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक श्री राठौड़ ने रात 12 बजे थाने का आकस्मिक भ्रमण किया।* पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी व *कर्मचारियों से जानकारी ली। और थाना के महत्वपूर्ण* अभिलेखों का अवलोकन किया।साथ ही थाना स्टाफ को रात्रि में चुनाव के दौरान *किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के* निर्देश दिए। इसके अलावा थाने में उपलब्ध संसाधनों का *चुनाव के दौरान बेहतर उपयोग करने की समझाइश दी गयी*। एफआरवी को चेक कर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को *सतर्कता पूर्ण तरीके से ड्यूटी करने के निर्देशित किया।* इस दौरान थाना प्रभारी एवं थाने का रात्रि डयूटी में तैनात स्टाफ उपस्थित रहा।

दतिया। न्यूज,,

*पंचायत चुनाव को लेकर देर रात एसपी अमन सिंह राठौड़ ने उनाव थाने का किया औचक निरीक्षण*
पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश पर आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक श्री राठौड़ ने रात 12 बजे थाने का आकस्मिक भ्रमण किया।* पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी व *कर्मचारियों से जानकारी ली। और थाना के महत्वपूर्ण* अभिलेखों का अवलोकन किया।साथ ही थाना स्टाफ को रात्रि में चुनाव के दौरान *किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के* निर्देश दिए। इसके अलावा थाने में उपलब्ध संसाधनों का *चुनाव के दौरान बेहतर उपयोग करने की समझाइश दी गयी*। एफआरवी को चेक कर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को *सतर्कता पूर्ण तरीके से ड्यूटी करने के निर्देशित किया।* इस दौरान थाना प्रभारी एवं थाने का रात्रि डयूटी में तैनात स्टाफ उपस्थित रहा।

hindustan