ग्वालियर

चिन्ह आवंटन के साथ ही सज गई चुनाव प्रतीकों की दुकाने

 

 

भितरवार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिन्हों के आवंटन की प्रक्रिया जैसे ही 10 जून की देर शाम से शुरू की गई। और जैसे ही प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित करने का जैसे ही सिलसिला शुरू हुआ, तो दूसरी ओर प्रतीकात्मक चुनाव चरणों की दुकाने सज गई। इस दौरान अयोध्या नगरी से प्रतीक चिन्हों की दुकान लगाने बालों ने बताया कि समय बहुत ज्यादा बचा नहीं है इसलिए सारा काम तेजी से करना बड़ी चुनौती है। इससे पूर्व में भी निर्वाचन प्रक्रिया के चलते दिसंबर 2021 में चुनाव रद्द हो जाने के कारण निराश होकर लौटना पड़ा था लेकिन इस बार पूरी उम्मीद है कि चुनाव होगा तो निश्चित ही चुनाव सामग्री का विक्रय भी होगा।

 

पंचायत चुनाव में वोट बैलट पेपर के माध्यम से डाले जाने हैं। शुक्रवार की देर शाम से चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई जो शनिवार को भी निरंतर चलती रही। प्रतीकात्मक बैलेट पेपर, चुनाव चिन्ह, हैंड बिल, पेंफलेट्स इत्यादि की दुकानें ब्लॉक परिसर में जहां-तहां सज गई है। इन दुकान वालों के प्रतिनिधि प्रत्याशियों की लिस्ट के सहारे यथासंभव अधिक से अधिक प्रत्याशियों तक पहुंचने की कोशिश में है। चुनाव मैदान में उतरने वालों के लिए सैकड़ों प्रकार के प्रतीक चिन्ह दुकानों में उपलब्ध है बैलगाड़ी, छाता, उगता सूरज, हैंडपंप, गिलास, चश्मा, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, कार, फसल काटता किसान, मसाल आदी सब सड़कों पर एक ही सेड के नीचे एक ही दुकान पर उपलब्ध है। जिसे जो प्रतीक चिन्ह चाहिए वह निर्धारित मूल्य देकर अपना चुनाव चिन्ह ले जाए।

 

भितरवार संवाददाता कृष्णकांत शर्मा की खबर

दिन भर लगी रही चुनाव चिन्ह के लिए प्रत्याशियों की भीड़
Abhishek Agrawal