ग्वालियर

लक्ष्मण गण पहाड़ी पर आज लगेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार —

भितरवार – कलयुग में हारे का सहारे के नाम से विख्यात बाबा श्याम भक्तों का सहारा बनाकर उनकी नैया पार लगाते हैं और उनके दुःखों को दूर करते हैं जो भी भक्त इन्हें सच्चे मन से याद करता है उसकी मनोकामना ये पूर्ण करते हैं बाबा श्याम के कीर्तनों का आयोजन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है वैसे तो नगर भितरवार में श्याम के लाड़ले परिवार के द्वारा हर एकादशी पर बाबा श्याम का दरबार लगाया जाता है इस बार बाबा श्याम का दरबार वार्ड नं 6 में स्थित लक्ष्मण गण पहाड़ी पर लगाया जा रहा है जिसमें बाबा श्याम के अलौकिक दर्शन , 56 भोग , इत्र वर्षा कर बाबा श्याम को बाहर से आये कलाकारों के द्वारा सुंदर सुंदर भजनों से रिझाया जाएगा और भक्तों की अरदास बाबा श्याम तक पहुंचाई जाएगी इस कीर्तन को लेकर श्याम भक्तों के द्वारा तैयारियां जोर शोर से की जा रही है कीर्तन निर्जला एकादशी के अवसर पर शाम 7 बजे से शुरू होगा जिसमें श्याम भक्तों के द्वारा नगरवासियों से अपील की गई है सभी भक्त इस कीर्तन में शामिल होकर बाबा श्याम के दरबार मे अपनी हाजिरी लगाएं ।

भितरवार संवाददाता — कृष्णकांत शर्मा की खबर –

एक शाम खाटू वाले के नाम
Abhishek Agrawal