भितरवार — पंचायत एवम नगरीय निकाय को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान अवैध हथियारों के बल पर मतदाताओं को डराने धमकाने व चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले बदमाशों व अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है एसएसपी ग्वालियर द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एसडीओपी भितरवार अभिनव कुमार बारंगे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करहिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जतरथी निवासी एक व्यक्ति अपने पास अवैध हथियार रखे हुए है जो कि हथियारों की सप्लाई कर चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है मुखबिर की उक्त सूचना पर एसडीओपी भितरवार द्वारा करहिया थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार को थाना बल की टीम के साथ सूचना की तस्दीक कर उक्त बदमाश को मय हथियार के पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी करहिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर एक हथियारबंद बदमाश को घेराबंदी कर धर दबोचा । पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस टीम द्वारा कुल तीन देशी कट्टे व जिंदा राउंड बरामद किए गए । पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से अवैध हथियारों के स्रोत व सप्लाई के सम्बंध में पूंछताछ की जा रही है जिससे उसके साथियों व अवैध हथियारों की जानकारी मिलने की संभावना है पकड़े गए बदमाश के खिलाफ थाना करहिया में आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

*इनकी रही कार्यवाही में सराहनीय भूमिका -*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करहिया अजय सिंह सिकरवार , सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह गुर्जर , रामकुमार वर्मा , आरक्षक अरविंद रावत , रघुवंशी राठौर , मनोज गुर्जर , सोमेश्वर बघेल , जितेंद्र कश्यप ,मानवेन्द्र गुर्जर , रवि सोलंकी , संदीप , जया, स्वदेश की सराहनीय भूमिका रही ।
भितरवार संवाददाता -कृष्णकांत शर्मा की खबर



