दर्दनाक सड़क हादसा, कार ने दंपत्ति की बाइक में मारी टक्कर, पत्नी की मौत ग्वालियर ले जाते समय पति की हुई मौत, महिला चुनाव प्रशिक्षण लेकर पति के साथ घर लौट रही थी
दतिया-भाण्डेर रोड पर तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर चालक कार को ले कर मौके से भाग गया। हादसे में पत्नी की मौत हो गई।जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण लेकर पति के साथ घर लौट रही थी।
भोला गांव निवासी 35 वर्षीय रिंकी परिहार आंगनबाड़ी में कार्यकरता है। पंचायत चुनाव को लेकर दतिया में स्थित रावतपुरा कॉलेज मैं चल रहा चुनाव प्रशिक्षण में ट्रेनिंग लेने के लिए आई हुई थी। दोपहर 2 बजे रिंकी अपने पति 40 वर्षीय गोविंद परिहार के साथ बाइक क्रमांक एमपी 32 एमए 6456 पर सवार होकर घर लौट रही थी। रास्ते में चनदेवा की बावड़ी के पास कार क्रमांक एमपी 32 पी 1048 कि चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए,दंपत्ति की बाइक में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला।
सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने दंपत्ति की मदद करते हुए 108 एंबुलेंस को फोन किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया। यहा रिंकी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल गोविंद परिहार को ग्वालियर ले जाते समय गोविंद परिहार की रास्ते में हुई मौत मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।




