दतिया नंबर वन है युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा आजीविका मिशन स्व सहायता समूह राशि वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल
एंकर == जी हां खबर दतिया जिले के न्यू कलेक्ट्रेट सभागार भवन से है जहां भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए !
इस दौरान युवा नेता मिश्रा के द्वारा स्व सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं के उत्थान एवं महिला विकाश एबं सशक्तिकरण के लिए एक करोड़ रुपए राशि के चेक अपने हाथों से वितरण किए!
साथ में डॉ विवेक मिश्रा ने महिलाओं से कहा कि आज एक करोड़ आया है प्रदेश की सरकार एवं राज्य के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का यही प्रयास है कि आप को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कई करोड़ रुपए आए !
आप मेहनत से कार्य कीजिए सरकार आपके साथ है साथ ही दतिया नंबर वन है क्योंकि आप लोगों का प्रयास नंबर वन बनाने में लगा रहता है!
बताना चाहेंगे आजीविका मिशन के द्वारा महिलाओं को समाज में पुरुष के समान व्यापार एवं आर्थिक स्थिति से संपन्न करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है!
इस कार्यक्रम के दौरान डीएम संजय कुमार डीपीएम संत मति खलको, अतुल भूरे चौधरी महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण गुप्ता के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित रहे!
बाइट == डॉ विवेक मिश्रा युवा नेता बीजेपी दतिया से अंकित जैन की रिपोर्ट




