भितरवार — त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गवालियर जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर बनाए गए प्रेक्षक बीएम शर्मा बुधवार की दोपहर भितरवार पहुंची और एसडीएम अश्वनी कुमार रावत, पंचायत निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर यशवीर सिंह तोमर, भितरवार तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव, जनपद सीईओ अशोक शर्मा एवं पंचायत निरीक्षक अनिल सिंह भदौरिया के साथ सबसे पहले पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए मतगणना स्थल वेस्टर्न रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री शर्मा ने साथ चल रहे सर एसडीएम श्री रावत एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित स्ट्रांग रूम के आसपास जो सेट बनी है उन पर मतदान सामग्री वितरण काउंटर बनाए जाएं साथ ही मंडी परिसर में बने हुए किसान विश्राम गृह को अधिकृत कर सुरक्षित कराया जाए जिससे इसमें मतदान पेटीयों को सुरक्षित रखा जा सके। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगाए जाने वाले कर्मचारियों को व्यवस्थित बैठने एवं सामग्री वितरण के उपरांत मतगणना इत्यादि के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रेक्षक श्री शर्मा जनपद सीईओ के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने आवश्यक सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए एवं भीषण गर्मी को देखते हुए संबंधित मतदान केंद्रों पर पेयजल और सफाई की व्यवस्था को प्राथमिकता से रखे जाने के निर्देश दिए।
भितरवार संवाददाता – कृष्णकांत शर्मा की खबर




