
मामला भितरवार अनुभाग के अंतर्गत आने वाले थाना करहिया ग्राम मेंहगांव का है जहां सूरजपुर निवासी राजू 19 वर्ष अपने जीजा के घर राखी बनाने के लिए ग्राम मेहगांव आया था तभी वह सुबह 8:00 बजे नहर में नहाने चला गया नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह नहर में बह गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना करहिया पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुशवाह एवं चीनोर तहसीलदार रामनिवास सिकरवार ने हरसी हाई लेवल नहर को बंद कराया और नहर में बहे राजू को ढूंढने का प्रयास तेज कर दिए हालांकि अभी राजू के संबंध में किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है पुलिस और राजस्व मौके पर हैं युवक की तलाश जारी है।




