दतिया

खबर का असर कोतवाली पुलिस ने पिता के सुपुर्द किया उसका पुत्र

  दतिया!आपको बता दें कि कल शाम 4:00 बजे से मानसिक रूप से दिव्यांग अपने घर से चला गया था जोकि चिरूला टोल टैक्स पर टोल टैक्स पर कार्य कर रहे हैं लोगों ने उसे पकड़ा उसके बाद चुरूला थाने पहुंचाया चिरूला थाने पर पुलिस ने उससे पूछताछ करने पर कुछ नहीं बताने पर अपने पास रखा और सुबह खबर वायरल होते ही पुलिस के द्वारा पिता के नंबर पर कॉल करने पर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया कोतवाली पुलिस के द्वारा पिता से मिलाया।लड़का कल शाम 4:00 बजे घर से चला गया है मानसिक रूप से दिव्यांग है जिस किसी को भी यह बाजार में रास्ते में कहीं भी दिखे तो कोतवाली तक जरूर पहुंचा दें जिससे उनके माता-पिता जो ढूंढ रहे हैं उनको मिल सके लड़के का नाम कासिम खान पिता कदीर खान निवासी परमोले की कुय्या मोबाइल नंबर 9174223560 कोतवाली पुलिस को दी सूचना।

Abhishek Agrawal