ग्वालियर

पंचायतों में चुनाव की सरगर्मीयां हुई तेज

भितरवार –त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मीयां तेज हो गयी हैं और हर तरफ चुनावी माहौल देखने में नजर आ रहा है इसी के चलते आज हिंदुस्तान टुडे की टीम ग्राम पंचायत किठौदा पहुंची ,किठौदा पंचायत 5000 आबादी वाली 1983 मतदाता वाली पंचायत में आगामी 25 जून में होने वाले निर्वाचन को लेकर लोगों की राय जानी और गांव की चौपाल पर उपस्थित लोगों से चुनाव को लेकर खास बातचीत की , जिसमे ग्रामवासियों ने चुनाव को लेकर पहले तो ग्रामवासियों ने चर्चा में पूर्व सरपंच द्वारा किये गए कार्यों पर आक्रोश जताया और इस बार गांव के लिए युवा और शिक्षित सरपंच को बनाने की शपथ लेते हुए विकास कार्यों में तत्पर रहने वाले सरपंच को चुनने की बात कही । इस पंचायत में 6 प्रत्याशी  मैदान में है जहां युवाओं ने गांव के युवा प्रत्याशी अरविंद राणा पर अपना भरोसा जताया और भारी मतों से विजय बनाने की बात कही ।

भितरवार संवाददाता  कृष्णकांत शर्मा की

खबर —

Abhishek Agrawal