Breaking ग्वालियर दतिया मध्यप्रदेश

दतिया के इंदरगढ़ कस्बा इलाके में डेढ़ माह पूर्व सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया कर दिया है

दतिया के इंदरगढ़ कस्बा इलाके में डेढ़ माह पूर्व सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल एक नाबालिग आरोपी सहित पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से 25 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी गहने सहित दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किया है।पुलिस ने घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक भी कब्जे में ले ली है।

18 जून को सर्राफा व्यापारी से हुई थी लूट

घटना 18 अप्रेल की रात की रात की है। जब इंदरगढ़ कस्बा के निवासी चंद्र प्रकाश सोनी अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे। इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायर कर दिए। फायर के दौरान व्यापारी को गोली भी लगी थी। घायल होते ही बदमाशो ने व्यापारी से सोने चांदी के गहनों से भरे बैग को लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर, बदमाशों की तलाश शुरू की थी।

दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि, घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की, फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदेही हो को राउंडअप किया था।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी बबलू कुशवाह (26), नीरज पाल (22), प्रेम प्रजापति (22), राजेश कुशवाहा (25), और एक नाबालिक से पुलिस ने 433 ग्राम सोने के गहने और 5 किलो 717 ग्राम चांदी। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 25 लाख 15 हज़ार बताई गई है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोडेड 315 बोर के दो कट्टे और दो मोटरसाइकिल भी जप्त की है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय राजगढ़ चौराहे पर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय दीपक शर्मा राजगढ़ चौराहे पर किसी काम से खड़े हुए थे। इसी दौरान दो युवक अंकित यादव और सूरज सोलंकी आए तो किसी बात को लेकर विवाद करने लगे विवाद के चलते हैं दोनों आरोपियों ने दीपक को गाली दी गाली गलौज का विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने दीपक के साथ मारपीट कर दी पुलिस ने फरयादी दीपक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
जिले के बड़ोनी थाना अंतर्गत जनौरा गांव से एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार जनौरा गांव निवासी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय युवती को अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गया इस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी और नाबालिक किशोरी की तलाश शुरू कर दी है

sangam