प्रेक्षक श्री रावत ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति केन्द्रों का किया निरीक्षण
——————————————————————-
दतिया। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 हेतु मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक हरिशंकर रावत ने जिले के विभिन्न नाम निर्देशन पत्र प्रप्ति केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्रों पर प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों के संबंध में रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग ऑफीसर से चर्चा कर प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जानकारी ली।प्रेक्षक श्री रावत ने सोमवार को त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के अंतिम दिन नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति केन्द्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने केन्द्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। प्रेक्षक ने बड़ौनी में कन्या मिडिल स्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूल और नगर परिषद कार्यालय बड़ौनी, उपरांय एवं बीआरसी कार्यालय दतिया में बनाए गए नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति केन्द्रों का निरीक्षण किया।प्रेक्षक श्री रावत ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति केन्द्रों का किया निरीक्षण
——————————————————————-




