गृह मंत्री ने डोर-डोर वार्डो में जाकर नागरिकों की समस्याओं से हुए रूबरू
——————————————————————–
दतिया। मध्यप्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा शुरू किए गए डोर-टू-डोर भ्रमण के तहत् दतिया प्रवास के दौरान रविवार को डोर टू डोर नगर के भ्रमण के तहत् वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 तथा टाऊनहॉल का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान नागरिकों से चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ योजनाओं से मिलने वाले लाभ की भी जानकारी ली।




