Breaking दतिया

इंदरगढ़ के ग्वालियर रोड पर सुबह 5:30 बजे दो बदमाशों ने घर में घुसकर मंगलसूत्र चैन बाला की लूट मां बेटे हुए घायल मौके पर पहुंचे इंदरगढ़ टीआई

*👉इंदरगढ़ के ग्वालियर रोड पर सुबह 5:30 बजे दो बदमाशों ने घर में घुसकर मंगलसूत्र चैन बाला की लूट मां बेटे हुए घायल मौके पर पहुंचे इंदरगढ़ टीआई*
====================
*👉दतिया* /दतिया जिले के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के इंदरगढ़ तहसील में बदमाश हुए बेखौफ,घर के गेट पर बैठी महिला को कट्टा दिखा कर सोने की जंजीर, मंगलसूत्र और कान के झुमके खींचे,महिला के चिल्लाने पर पति और बेटे ने बाहर आकर बदमाशों का किया विरोध, जिसमें मां सरोज तिवारी पुत्र आकाश तिवारी पर जानलेवा हमला किया मां बेटे के सिर में गंभीर चोट आई बदमाशों ने कट्टे से किया फायर, मौके से हुए फरार घायल मां बेटे इंदरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों का इलाज जारी मौके पर पहुंचे इंदरगढ़ टीआई परमानंद शर्मा अपने दल बल के साथ फरार आरोपी को जल्द पकड़ने का दिया आश्वासन l

hindustan