जमीयत उलेमा दतिया की टीम ने कराई गरीब लड़की की शादी
जमीयत उलेमा दतिया की टीम ने मदरसा दारुल उलूम सिद्दीकीया चुनगर फाटक ईदगाह के सामने गरीब लड़की का निकाह कराया इस मौके पर जमीअत उलमा दतिया के सदर मौलाना खलील अहमद और सदर जमीअत उलमा जिला दतिया कारी फरीद अहमद और मौलाना साहिर अली हाफिज समीम हाफिज वसीम हाफिज आमिर हाफिज एहसान मौलाना आकिव हाफिज जीशान हाफिज सुजाअत मौलवी हामिद मास्टर नासिर खान मुकीम भाई अकबर भाई राजू भाई अनवर भाई राशिद अली इमरान भाई सूफी जमील और जमीयत उलमा दतिया के समस्त मेंबर मौके पर मौजूद रहे आपको बता दें कि जमीअत उलमा की टीम गरीबों यतीमो जरूरतमंदों की मदद करती है और हमेशा मदद के लिए तैयार रहती है जमीयत उलमा दतिया की टीम ने पूर्व में दतिया जिले में आई बाढ़ के कारण कई घर परिवार तबाह होने के चलते गांव-गांव जाकर राशन वितरित भी किया था और पूर्व में भी गरीब लड़कियों की शादियों में हिस्सा लिया था जमीयत उलेमा दतिया के सदर ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया की जमीअत उलमा दतिया आगे भी बगैर किसी भेदभाव के इसी तरह काम करती रहेगी।



