दिन में लाइट आने के कारण पुराना खेरा बड़ौन कला में गन्ने के खेत में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान
पुराना खेड़ा बरौन कला मैं दिन में लाइट आने के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और लगभग 6 बीघा गन्ने के खेत में आग लग गई और खड़ा गनना जलकर राख हो गया इसकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख बताई गई है वही पुराना खेड़ा बरौन कला निवासियों का कहना है कि दिन में लाइट आने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ और अन्य किसी दिन भी हो सकता है इसलिए हम गुहार लगाते हैं कि लाइट रात में ही आए क्योंकि आज लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है तो कल लाइट के कारण कई लाख का नुकसान हो सकता है जानकारी के अनुसार मुन्ना लाल साहू निवासी बड़ौन कला के गन्ने के खेत में लाइट आने से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई आग लग जाने के कारण मुन्ना लाल साहू के लगभग 6 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया वही मुन्ना लाल साहू ने बताया कि गन्ना जलने से लगभग ₹200000 का नुकसान हुआ है।




