Breaking दतिया

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे दौरा आज

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे दौरा आज
दतिया 03 अगस्त 2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज 4 अगस्त 2021 को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहते हुए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 3 अगस्त 2021 को सायं 5.30 बजे भोपाल से मालवा एक्सप्रेस द्वारा डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 10.50 बजे डबरा पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। 4 अगस्त 2021 को आप प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे और प्रातः 10 बजे ग्राम औरीना में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे। प्रातः 10.30 बजे ग्राम हिनौतिया मंे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे। प्रातः 11 बजे आप ग्राम बड़ौनकलां मंे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे। प्रातः 11.30 बजे आप ग्राम कोटरा में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे। प्रातः 12.10 बजे आप दतिया से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे और सायं 6 बजे भोपाल पहुंचकर निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
क्रमांक 16
——00000—–
कलेक्टर श्री कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राठौर के साथ समाजसेवी डाॅ. सुकुर्ण मिश्र ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों का किया भ्रमण
बाढ़ में फसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित
दतिया 03 अगस्त 2021/ तेज वर्षा के कारण जिले के नदी, नालों में आई बाढ़ के कारण आस-पास के गांव के ग्रामीणजन जो बाढ़ में फसे हुए थे उन्हें जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।
कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर के साथ समाजसेवी डाॅ. सुकुर्ण मिश्रा ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित ग्राम औरीना, हिनौतिया, लमकना घाट, कोटरा, गोराघाट, सिंध पुल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। और बाढ़ के कारण उक्त ग्रामों में फसे लोगों को होमगार्ड के जिला कमाडेंड श्री आरडी सिंह के नेतृत्व में एसडीईआरएफ दतिया एवं ग्वालियर की टीमों एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा किये गए बचाव कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित बहार निकालने पर उनसे कुशल क्षेम पूंछा और उनसे चर्चा की। बाढ़ मंे फसे लोगों के लिए बिस्किट एवं पानी की व्यवस्था की गई।
महुअर नदी में आई बाढ़ के कारण ग्राम हिनौतिया मंे फसे ग्रामीणों को एसडीईआरएफ की टीम ने नाव के माध्यम से सुरक्षित निकाला। कलेक्टर श्री कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राठौर और डाॅ. सुकर्ण मिश्रा ने ग्राम औरीना, ग्राम हिनौतिया, लमकना घाट में बाढ़ के कारण फसे ग्रामीणों को निकालने हेतु किए जा रहे रेस्क्यू कार्य का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान ग्वालियर, झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंध नदीं पर बने पुल का भी अवलोकन किया।
क्रमांक 17
——00000—–
अमानक स्तर के बीज का जिले में क्रय, विक्रय, भण्ड़ारण एवं स्थानांतरण प्रतिबंधित
दतिया 03 अगस्त 2021/ बीज गुण नियंत्रण आदेश 1983 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार बीज निरीक्षक विकास खण्ड़ दतिया द्वारा मैसर्स कम्बोज कृषि सेवा केन्द्र सुन्दरानी पेट्रोल पंप के सामने दतिया से मैसर्स वरदान सीड कंपनी सिकन्दराबाद तेलंगाना का बाजार कृष्णा 9192 बीज के नमूने बीज परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए थे। परीक्षण उपरांत बीज अमानक स्तर का पाया गया।
बीज अमानक स्तर का पाए जाने एवं बीज अधिनियम 1966 की धारा 6(ए) तथा 7(बी) का उल्लंघन होने के फलस्वरूप बीज नियंत्रण आदेश 1983 के खण्ड़ 11 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला दतिया द्वारा अमानक पाए गए बीज के लाॅट का जिले में क्रय, विक्रय, भण्ड़ारण एवं स्ािानांतरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।
क्रमांक 18
——00000—–

 

जिले में 390.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दतिया 03 अगस्त 2021/ अधीक्षक भू-अभिलेख दतिया से प्राप्त जानकारी अनुसार 01 जून 2021 से 03 अगस्त 2021 तक जिले में कुल 390.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें दतिया में 480 मि.मी., सेवढ़ा में 392 मि.मी. और भाण्ड़ेर में 299 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में कुल 357 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें दतिया में 375 मि.मी., सेवढ़ा में 419 मि.मी. और भाण्ड़ेर में 277 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। 03 अगस्त 2021 को जिले में कुल 390.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें दतिया में 68 मि.मी., सेवढ़ा में 15 मि.मी. और भाण्ड़ेर में 30 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। वर्ष आज दिनांक को जिले में कुल 16.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें सेवढ़ा में 50 मि.मी., दतिया और भाण्ड़ेर में वर्षा की स्थिति निरंक रही थी। उल्लेखनीय है कि जिले कि औसत सामान्य वर्षा 870.8 मि.मी. है।
क्रमांक 19
——00000—–

hindustan