गृह मंत्री ने रामसागर खोड़न में पांच लाख की लागत से मांझी समाज के सामुदायिक भवन किया लोकार्पण
———————————————————————
मांझी समाज विनम्र एवं मेहनतकस समाज के रूप में जाना जाता है – डॉ. मिश्रा
——————————————————————-
दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रामसागर खोड़न गांव में पांच लाख की लागत से निर्मित मांझी समाज के सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मांझी एवं केवट समाज का उनका पुराना रिस्ता रहा है। इन रिस्तों में हमेशा मधुरता बनी रहे।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय प्रवस के दौरान रविवार को रामसागर खोड़न ग्राम में मांझी समाज के सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बाथम, केवट, मांझी समाज रामायण की चौपाई में भी केवट शब्द का उल्लेख किया है। केवट अद्भुद शब्द है। केवट मांझी समाज मेहनतकस, विनम्र एवं अपने काम पर हमेशा भरोसे रखने वाला समाज है। उनकी हमेशा से कोशिश रही है कि इस समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जायें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मांझी समाज के लिए जो सामुदायिक भवन दिया गया है वह उनका फर्ज है न की कोई एहसान। उन्होंने कहा कि आगे भी उसी प्रकार मांझी समाज के कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि रामसागर की खूबसूरती को देखते हुए बरगद, कटटल, नीम, पीपल के पेड़ लगाए जाए लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाए कि पानी का दृश्य ओझल न हो। उन्होंने कहा कि वह जब यहां से विधायक नहीं थे तब सबसे पहले वह यहां पर आए थे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर 32 केव्ही क्षमता के ट्रांसफार्मर को 64 केव्ही क्षमता करने की भी घोषणा की।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।




