Breaking दतिया

इन्दरगढ़ ग्राम चकवैना में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, लाइन पर काम कर रहा था युवक,

इन्दरगढ़ ग्राम चकवैना में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, लाइन पर काम कर रहा था युवक,
——————————————————————-
परिजनों ने शव को इन्दरगढ़ ग्वालियर चौराहे पर रख किया चक्का जाम, ठेकेदार पर लगाया आरोप
——————————————————————–
दतिया।दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में ग्राम चकवैना में रविवार दोपहर 33KV सुधार रहे लाईन में की करंट लगने से युवक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के शव को इंदरगढ़ में स्थित ग्वालियर चौराहे पर रख कर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाइश के बाद परिजन मानने को तैयार हुए। परिजनों का आरोप था कि यह सब ठेकेदार की गलती से हुआ है और वह ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।लाईन मैन परशुराम केवट, निवासी ग्राम तरुगुआ रविवार सुबह करीब 11 बजे इंदरगढ़ कस्बा के ग्राम चकवैना में 33KV विधुत लाईन सुधार रहा था। उसी दौरान उसे करंट लग गया और वह बेहोशी की अवस्था में जमीन पर ही गिर पड़ा। साथ में काम कर रहे विद्युत कर्मी और ग्रामीणों की मदद से उसे इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने परशुराम को मृत घोषित कर दिया।

गुस्साए परिजनों ने ठेकेदार पर लगाए आरोप

मृतक के परिजनों ने इंदरगढ़ कस्बे में स्थित ग्वालियर चौराहे पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। इस बीच मृतक के साथ काम कर रहे हैं । उसके भाई धर्मेंद्र ने बताया कि हम दोनों भाई ठेकेदार के अंडर में काम कर रहे थे। जब हम काम करने के लिए पोल पर चढ़े और ठेकेदार से फोन कर पूछा तो उसने कहा कि लाइट कट चुकी है और परमिट मिल गया है। इसी दौरान जैसे ही भाई ने काम शुरू किया तो उसी दौरान उसको करंट लग गया।आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उसे इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सब ठेकेदार की गलती से हुआ है और ठेकेदार आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग के साथ-साथ आर्थिक सहायता की भी मांग की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस बीच आधे घंटे तक चौराहे पर जाम लगा रहा और आवागमन पूरी तरह से ठप रहा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

hindustan