एनएसयूआई छात्र संगठन ने किया प्राचार्य के आदेश का विरोध, दिया ज्ञापन
—————————————-
दतिया। कॉलेज में कल छात्राओं के हिजाब पहन कर आने के बाद प्राचार्य के कॉलेज में छात्राओं के हिजाब पहन कर नहीं आने के आदेश के बाद मामला आज मामला और गर्मा गया। मंगलवार को एन एस यू आई के नेताओं ने कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कल की घटना और कॉलेज में हिजाब पहन कर आने पर रोक के आदेश पर विरोध जताया। आज कॉलेज
प्राचार्य ने यू टर्न लेते हुए कहा कि शासन के आदेश के अनुसार ही हम कार्य करेंगे और कोई विवाद न हो ये देखेंगे । यहां आपको बता दें कि दतिया पी जी कॉलेज में कुछ छात्राओं के हिजाब पहन कर कॉलेज पहुंचने के बाद हिंदू संगठन के नेता भी कॉलेज पहुंच गए और हिजाब पहने छात्राओं को देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए थे, हिजाब विवाद तूल पकड़ते देख कॉलेज प्राचार्य ने आदेश जारी कर दिया कि कॉलेज में कोई भी हिजाब पहन कर नहीं आयेगा। जिस पर आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया कि शासन की और से किसी संस्थान में हिजाब पहनकर आने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है इसके बाद आज कॉलेज प्राचार्य के सुर बदल गये। इस दौरान जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक तिवारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




