Breaking दतिया

थाना चिरूला पुलिस ने 8 साल से फरार 10000 के इनामी सुनील अहिरवार को दतिया स्टेशन से पकड़ा

थाना चिरूला पुलिस ने 8 साल से फरार 10000 के इनामी सुनील अहिरवार को दतिया स्टेशन से पकड़ा
—————————————————————–
दतिया।पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य, एवं एसडीओपी महोदय सुमित अग्रवाल के निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुराने फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ में लगातार कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली के मामले में पिछले 8 साल से फरार 10000 के इनामी सुनील अहिरवार पुत्र रमेश अहिरवार निवासी सपा पहाड़ थाना कोतवाली दतिया को घेराबंदी कर दतिया स्टेशन के पास से पकड़ा आरोपी पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 26/14 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट का वर्ष 2014 में दर्ज हुआ था तभी से उक्त आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था आरोपी आदतन अपराधी किस्म का है थाना चिरूला पुलिस लगातार कई वर्षों से फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ लगातार कर रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चिरूला शशांक शुक्ला,स‌उनि कमल,प्र.आर. राजीव व चिरूला ‌टीम की कार्यवाही।

hindustan