दतिया ब्रेकिंग/
*मिलावटखोरों के खिलाफ दतिया फूड विभाग की बड़ी कार्रवाई:एक बस में भहुआपुरा तिराहे से पकड़ा 400 किलो से अधिक मावा
*लहार से झांसी भेजा जा रहा था मावा*
दतिया । मिलावट कारोबारियों के खिलाफ जिला प्रशासन और खाद्य विभाग के तेवर इन दिनों कड़े हैं। और लगाता कार्रवाई की जा रही है। दतिया के बहुआपुरा तिराहे पर एक बस से फूड विभाग के सेफ्टी ऑफिसर गिरीश राजोरिया ने 400 किलो से अधिक मावा पकड़ा है। यह मावा एक बस में लहार से झांसी लाया जा रहा था।
तभी समय रहते फूड विभाग को सूचना मिली। और फूड विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर गिरीश राजोरिया ने मौके पर पहुंचकर 400 किलो से अधिक मावा को जब्त किया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि यह मावा 10 कट्टों में भरा हुआ है। आपको बता दें कि जिन कट्टों में मावा बताया गया है। उन पर गणेश झांसी के नाम से टैग भी लगा हुआ है। फूड विभाग ने मावा जब्त कर दतिया कलेक्टोरेट अपने ऑफिस पहुंचा दिया है। अफसरों का स्पष्ट कहना है कि मावा में कमी होगी इसलिए उसके साथ जो युवक था वह भाग गया। 24 घंटे में मावा को कोई दावेदार नहीं आता है तो उसे नष्ट्र करने की कार्रवाई की जाएगी।
दीपावली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में नकली मावा, पनीर का कारोबार चरम पर है। ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ कई जिलों में सबसे ज्यादा नकली मावा तैयार किया जाता है। और देश के कई राज्यों में यहां से सप्लाई होता है। अभी कुछ दिन पहले भिंड में भी बड़ी कार्यवाही की गई थी जिसकी अनुमानित राशि लाख रुपए मे थी।




