Breaking दतिया

संकुआ मेला के अगले दिन मेले में दंगल का आयोजन किया गया

*संकुआ मेला के अगले दिन मेले में दंगल का आयोजन किया गया*
===================
*सेवड़ा* – सेवड़ा सकुआ मेला उद्घाटन के अगले दिन मेले में दंगल का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गांव से कुश्ती लड़ने पहलवान पहुंचे जिसमें नदी के उस पार रह रहे मदनपुरा गांव से पहलवानों ने कुश्ती लड़ी तथा बाहर से आए हुए पहलवानों के द्वारा दंगल लड़ा गया जिसमें कई पहलवानों के द्वारा अलग-अलग तरह के दांव लगाए गए वही संकुआ धाम मेला में उमड़ी सेवड़ा नगर की भीड़ के द्वारा पहलवानों का उत्साहवर्धन किया गया तथा साथ ही में कई बड़े लोगों के द्वारा बड़ी-बड़ी भेटे भी दी गई तथा हजारों की संख्या में नगरवासी मेले में उपस्थित रहेे l

hindustan