दतिया भानडेर ..
गुलमऊ सरपंच गांववासियों , ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन।
प्रभारी मंत्री पहुंची दतिया दतिया पहुंच कर भांडेर के लिए हुए रवाना भांडेर पहुंचने से पहले बीकर आडे गोला पर ग्राम पंचायत के लोगों ने प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ का किया स्वागत वही
लंबे समय से परेशान ग्राम पंचायत गुल मऊ सरपंच मिथिला बलवीर सिंह दांगी समस्त ग्राम वासियों ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन में मांग रखी ग्राम पंचायत कामद से कल्याणपुरा खुर्द खरियानाई ,गुलमऊ होते हुए जासूसी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क बनाने के लिए लगाई गुहार लंबे समय से परेशान ग्रामीण बरसात के समय में भी होते हैं परेशान प्रभारी मंत्री ने ग्राम वासियों को जल्दी सड़क बनवाने के लिए आश्वासन साथ में भांडेर विधायक रक्षा संतराम सिरोनिया, जीतू दांगी रमाकांत दांगी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता
मौजूद रहे।




