
दतिया। सेंवढ़ा की जिंदपीर दरगाह पर सालाना उर्स मनाया गया। इस अवसर पर कब्बलियों का शानदार आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल है।उर्स में कब्बलियों के जोरदार मुकाबले का सैंकड़ों लोगों ने लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुमताज खान, जनवेद सिंह कुशवाहा, राजेंद्र नोनेरिया, धीरज गन्धी, बादशाह खान,देशराज कुशवाहा, शफीक खान, अवधेश त्यागी आदि उपस्थित रहे। इसके पश्चात पूर्व विधायक श्री सिंह सेंवढ़ा के ग्राम रूरा पहुंचे यहां उन्होंने उमा शंकर पटेल के भाई के असमय दुखद निधन पर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर गहन शोक व्यक्त किया।
श्री सिंह ने सेंवढ़ा नगर में नरेंद्र अग्रवाल के निवास पर पहुंच कर उनका स्वास्थ्य हाल जाना। श्री अग्रवाल सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पूर्व विधायक श्री सिंह ने सेंवढ़ा नगर में पत्रकार रमाशंकर नगरिया के निवास पर पहुंच कर उनके पिताजी के स्वास्थ्य कीजानकारी ली।



