दतिया

जमीयत उलमा ए हिंद दतिया की टीम ने मदरसा दारुल उलूम सिद्दीकीया में किया पौधारोपण

जमीयत उलमा ए हिंद दतिया की टीम ने मदरसा दारुल उलूम सिद्दीकीया में किया पौधारोपण

जमीअत उलमा ए हिंद दतिया की टीम ने मदरसा दारुल उलूम सिद्दीकीया(ईदगाह के सामने) पहुंचकर पौधारोपण किया जमीअत उलमा दतिया की टीम ने गुलाब का पौधा रोपा इस अवसर पर जमीयत उलेमा ए हिंद दतिया सदर मौलाना खलील साहब ने कहा कि पेड़ पौधे लगाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है और इसके अलावा पेड़ पौधों से ही जमीन पर बारिश होती है और हरा भरा रहता है उन्होंने जमीयत उलेमा ए हिंद की समस्त टीम से ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की गुजारिश की इस अवसर पर मौलाना खलील साहब, अकबर अली,मोहम्मद मुकीम, मौलाना अकिब, हाफिज एहसान, मौलाना हामिद, सफीक काजी पत्रकार, हाफिज शमीम, हाफिज बसीम, मुफ्ती साहिर अली,जीशान अली, शाहनवाज मोहम्मद, जहीर खान,सहित समस्त जमीयत उलेमा ए हिंद के जिम्मेदार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

hindustan