*ब्रेकिंग न्यूज़*
*भाजपा देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने मुफ्त राशन गेहूं ,चावल ,नमक, देने का काम किया- डॉ सुकर्ण मिश्रा
*
*आज दतिया पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा जी ने कार्यकर्ताओ व आमजन से से मुलाकात कर उनकी जन समस्याओं का निराकरण किया ।।*
*इसके बाद दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन एवं मिलन समारोह के कार्यक्रम सम्मिलित हुएll*
*इसके पश्चात गोपाल पुरा पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।।*
*इसके पश्चात शहर में आयोजित कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुएll*
*इस अवसर पर साथ में भाजपा व भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ll*
*फुन्नू शर्मा बडौनकलां*




