Breaking दतिया मध्यप्रदेश

हर बूथ पर 51 प्रतिशत हो भाजपा के पक्ष में हो मतदान – डॉ नरोत्तम मिश्रा

हर बूथ पर 51 प्रतिशत हो भाजपा के पक्ष में हो मतदान – डॉ नरोत्तम मिश्रा


——————————-–——-
गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ग्रामीण मण्डल के बूथ क्र. 89 पर पहुंचे बूथ समिति सदस्यों का फूल माला पहनाकर किया सम्मान
———————————-–—-
दतिया। रविवार को गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ग्रामीण मंडल के बूथ क्रमांक 89 पर पहुंचकर बूथ समिति के सदस्यों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया बूथ विस्तारक कार्यक्रम का जायजा लिया और ग्रह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लगन और निष्ठा से कार्य कर हो प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत से अधिक मतदान भाजपा के पक्ष कराना है। बूथ के हर एक नागरिक से आप सभी को उनसे मिलकर पार्टी की रीति नीति को समझाना है और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बनाना है। बूथ विस्तार योजना में अधिक से अधिक नव युवाओं को पार्टी से जुड़ना है। ग्रहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बूथ विस्तार कार्यक्रम में उपस्थित बार्ड के निवासियों को अपने ओजस्वी भाषण देकर जागरूक किया किया। कार्यक्रम स्थल पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, विस्तारक योजना, जिला प्रभारी विपिन गोस्वामी मंडल के विस्तारक, अतुल भूरे चैधरी, मंडल अध्यक्ष रघुवीर प्रताप कुशवाहा, मंडल प्रभारी प्रशांत ढेगुला, बद्री प्रसाद साहू, योगेश सक्सैना, डॉ सलीम कुरेशी, बूथ अध्यक्ष जीतू कुशवाहा, महामंत्री राजू त्यागी, अजय दुबे, विनोद अहिरवार, कुलदीप यादव, श्रीमती सोना सक्सेना, प्रशांत दांगी, हरकिशन प्रजापति, श्रीमती शारदा कुशवाहा श्रीमती अनीता अहिरवार मिंकू पाठक धर्मेंद्र गुर्जर विनोद यादव मंगल यादव सहित बड़ी संख्या में वार्ड के निवासी जन मौजूद रहे।

hindustan