दतिया: प्रदूषण का केंद्र बना डामर बनाने वाला प्लांट जान कर अंजान बने अधिकारी


दतिया जिले में इन दिनों अधिकारियों की नाक के नीचे से भ्रष्टाचार लगातार पनप रहा है हालांकि जिले के कलेक्टर अनेक कार्य को लेकर तत्काल कार्रवाई करते हैं लेकिन आपको बता दें कई वर्षों से एक ही जगह लगा डामर बनाने वाला प्लांट जो कि प्रदूषण का भली-भांति केंद्र बना हुआ है यदि वहां से कोई भी निकलने वाला व्यक्ति हो तो वह यही कहेगा कि यहां से निकलने पर सांस भी लेना उचित नहीं है क्योंकि उसके बगल से निकलने वाले हर व्यक्ति को सांस लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन लगातार बरसों से लगा हुआ ही डामर का प्लांट आज भी वही के वही लगा हुआ है भाई आपको बता दें खनिज विभाग की टीम हर जगह छापेमारी एवं निरीक्षण लगाता करते रहते है लेकिन उस डामर प्लांट पर अभी तक छापा क्यों नहीं लगा है हम बात कर रहे हैं दरियापुर के पास दतिया भांडेर रोड स्थित डामर प्लांट की जहां से निकलने वाले लोगों को जहर की सास को लेना पड़ता है अंदर खनिज विभाग के अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं अभी तक नहीं हुई कोई भी कार्यवाही




