Breaking

डबरा ब्रेकिंग//पुलिस ने सड़क पर पलट दिये फल सब्जी के हाथ ठेले, कैसे होगी नुकसान की भरपाई।बढ़ते कोरोना मामलो को लेकर लेकर डबरा पुलिस प्रशासन हुई सख्त। 22 अप्रैल से 30

डबरा ब्रेकिंग//पुलिस ने सड़क पर पलट दिये फल सब्जी के हाथ ठेले, कैसे होगी नुकसान की भरपाई।बढ़ते कोरोना मामलो को लेकर लेकर डबरा पुलिस प्रशासन हुई सख्त। 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रदेश भर में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू दृष्टिगत रखते हुए डबरा में भी कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने आज सुबह लगभग 9:30 बजे पुराना गाड़ी अड्डा रोड स्थित चांदनी चौक चौराहे पर फल और सब्जी विक्रेताओं द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं किया जा रहा था जिसे डबरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी फल सब्जी जूस सेंटर आदि के हाथ ठेलो को सड़क पर पलटा दिया जिस कारण से हाथ ठेले मजदूर लोगों का काफी नुकसान हुआ। पुलिस की इस मानसिकता का शहर में काफी विरोध देखने को मिल रहा है।

hindustan