युवा गहोई सेना दतिया के सदस्यों ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे। 

_________________________
ठंड में जरूरतमंदों की करें सभी मदद व सेवा – अभय
_________________________
युवा गहोई सेना दतिया के द्वारा जन अभियान परिषद के सदस्य संस्थापक समाजसेवी अभय गुप्ता नेताजी व जिला संगठन मंत्री शिवम गुप्ता के नेतृत्व में दतिया के सरकारी आईटीआई कालेज के पास जरूरतमंद लोगों व परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण का कार्य कई दिनों से निरंतर चल रहा है एवं युवा गहोई सेना द्वारा गर्म वस्त्र महादान अभियान के माध्यम से जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े,कंबल आदि वितरण का कार्य भी किया जा रहा है। व दतिया के लोकप्रिय युवा समाजसेवी युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी ने कहा कि बदलते मौसम के कारण काफी ठंड बढ़ चुकी है। ठंड से युवा,बूढ़े-बुजुर्गों को राहत देने के उद्देश्य से ही कंबल वितरण किया जा रहा है। कंबल वितरण के अवसरों पर जिला प्रभारी उत्सव गहोई, श्याम गुप्ता, राज सेठ, अभय, देव, यश, आयुष युवा गहोई सैनिक इत्यादि उपस्थित थे।




