युवा खिलाड़ी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंकर जिले का नाम रोशन करे- मुनेंद शेजवार
दतिया को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए खिलाड़ी दे अपना योगदान – शैलेंद्र लिटौरिया
स्व मनोज रावत क्रिकेट अकादमी को सनशाइन क्रिकेट अकादमी ने 17 रनो से हराया
अभय ने खेली शानदार शतकीय पारी
101 रन को दिया गया मैन आफॅ दा मैच
श्रेयस रावत को नगर पालिका दतिया ने स्वच्छता प्रेरणा सम्मान प्रदान किया
आज दतिया स्टेडियम ग्राउंड पर स्व मनोज रावत क्रिकेट अकादमी नवांकुर संस्था दारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका दतिया के सहयोग से ग्रीन दतिया क्लीन दतिया स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजन किया गया है जिसमें स्वर्गीय मनोज रावत क्रिकेट अकादमी जवान को संस्था और सनशाइन क्रिकेट क्लब के बीच तीन मैचो की मैत्रीपूर्ण क्रिकेट सीरीज आयोजन किया जारहा है जिसके तहत आज दूसरा मैच खेला गया जिसमै सनशाइन क्रिकेट क्लब ने खेल अकादमी को 17 रनो से हराया पहले बल्लेबाजी करते हुए सनशाइन ने निर्धारित 20 ओवर मै 178 रन बनाए जिसमे रोहित कजंर ने 55 बनाए समथ मुद्गगल ने 18 रनो योगदान दिया जवाब मनोज रावत क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की जिसमें अभय अहिरवार ने शानदार शतक लगाते हुए 101 रनो योगदान दिया कप्तान श्रेयस रावत ने भी शानदार 27 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं पाए और 7 विकेट गंवाकर 161 रन बनाकर यह मैच 17 रनो हरा गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रीन दतिया क्लीन दतिया आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नगर पालिका दतिया के स्वच्छता अधिकारी अनुपम पाठक द्वारा सभी खिलाडियो स्पोर्ट्स कैप प्रदान कर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार जी उपस्थित थे जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी आनंद मोहन सक्सेना जी ने की विशेष अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक शैलेंद्र लिटौरिया जी एवं शारदा हाई सेकेंडरी स्कूल के संचालक सुनील सिंह कुशवाह उपस्थित रहे इस अवसर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुनेंद्र शेजवार ने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें और खेलों में दतिया जिले का नाम रोशन करें और आगे उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है आप सभी खिलाडी दतिया को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें और 15 वर्ष से अधिक के सभी युवा खिलाड़ी वैक्सीनेशन भी करवाएं । मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार अभय अहिरवार रोहित कंजर को संयुक्त रूप से दिया गया जबकि श्रेयस रावत को स्वच्छता प्रेरणा सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संजय रावत ने किया इस अवसर पर सनशाइन क्रिकेट क्लब के कोच सतनारायण शास्त्री अनवर अली आदि लोग उपस्थित थे