दतिया। ब्रेकिंग,,,,
*बसई पुलिस ने की 45 हजार रुपये की अवैध देशी शराब जब्त*
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की शाम ग्राम *मुडरा में सुरेश लोधी के घर के पास खेतों में रखी अवैध देशी* शराब की 11 पेटियां व दो प्लास्टिक की बोरियों से *200 क्वार्टर जब्त किए हैं*।
जब्त की गई शराब की कीमत 45 हजार रुपये बताई गई हैं।
*बसई थाना प्रभारी रामसेवक शर्मा व उनकी टीम की कार्रवाई।*