Breaking दतिया

दतिया को स्वच्छ रखना, यह हम सब का नैतिक कर्तव्य है- मलखान सर

दतिया को स्वच्छ रखना, यह हम सब का नैतिक कर्तव्य है- मलखान सर


________________________
स्वास्थ्य व स्वच्छता व कोरोना के प्रति जागरूक करना हमारा प्रथम कर्तव्य – अभय
_____________________
मां धूमावती कोचिंग पर युवा जन जागरूकता अभियान चलाया गया!
_____________________
दतिया के युवा समाजसेवी एवं जन अभियान परिषद के सदस्य युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी व उनकी युवा टीम द्वारा दतिया के पंकज शुक्ला वाली गली स्थित मां धूमावती कोचिंग पर एक संकल्प बेहतर दतिया के लिए कार्यक्रम के तहत युवा जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य कोविद 19 कोरोना के बचाव हेतु जागरूकता,महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान,नशा मुक्त दतिया नशा मुक्ति अभियान,स्वच्छ दतिया स्वच्छ भारत पर जागरूकता, युवा जागृति, रक्तदान व प्लास्टिक मुक्त दतिया जैसे कई मुद्दों पर तीसरे दिन दतिया के मां धूमावती कोचिंग पर संवाद के माध्यम से बच्चों, युवाओं व शहरवासियों को जागरूकता की शपथ दिलाई गई। व मां धूमावती कोचिंग दतिया के संचालक मलखान सर को शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए सेवार्थ सम्मान से सम्मानित किया। तथा संवाद में समाजसेवी आकाश श्रीवास्तव ने कहा सभी स्वच्छता का संकल्प ले और सभी को जागरूक करें। व आगे मलखान सर ने कहा कि कि वातावरण को स्वच्छ रखना, यह हम सब का नैतिक कर्तव्य है और युवाओं को ऐसे अभियानों से जुड़ना चाहिए तथा आगे समाजसेवी अभय गुप्ता नेताजी ने कहा दतिया हर क्षेत्र मे सर्वश्रेष्ठ हो समाज को स्वास्थ्य व स्वच्छता व कोरोना के प्रति जागरूक करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। समाज हित के कार्य के लिए युवाओं छात्रों को बढ़ चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए स्वच्छता का विचार हमें प्रगति की ओर ले जाता है। स्वच्छ विचार ईश्वर की आराधना से कम नही और सभी के सहयोग से ही कोरोना मुक्त,नशा मुक्त ,स्वच्छता मुक्त दतिया बनेगा। तथा कोरोना बचाओ व नशा मुक्त दतिया, स्वच्छता मुक्त दतिया पर जागरूकता के लिए सभी युवाओं,बहनो व बच्चों ने शपथ दिलाई गई इस अवसर पर मां धूमावती कोचिंग के संचालक मलखान सर व संयोजक आकाश श्रीवास्तव व युवा साथी व बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

hindustan