Breaking दतिया

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जिले के तीन थानों का किया लोकार्पण

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जिले के तीन थानों का किया लोकार्पण
——————————————————-
3 करोड़ 39 लाख से बने नवनिर्मित थाने
——————————————————
दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिले के तीन थानों के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि थानों की नवनिर्मित भवन बन जाने से सुविधा युक्त थानों का संचालन हो सकेगा। थानो के स्टॉफ को कार्य करने में अति सुविधा होगी।गृह मंत्री द्वारा जिन थानो का लोकार्पण किया है उनमें धीरपुरा थाना, भगुआपुरा थाना एवं सेवढ़ा थाना शामिल है। सभी थानों के नवनिर्मित भवन की लागत एक करोड़ 13 लाख प्रत्येक भवन की है। इस प्रकार कुल राशि 3 करोड़ 39 लाख रूपये तीनो थानों के नवनिर्मित भवनो की लागत है।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन सचिन कुमार अतुलकर, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एसडीएम सेवढ़ा अनुराग निगवाल डॉ. रामजी खरे, प्रशांत ढेंगुला, योगेश सक्सैना, अतुल भूरे चौधरी, धीरू दांगी, गिन्नी राजा परमार, बंटी राजपूत, रामजी याव, बलदेव राज बल्लू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन एवं विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

hindustan